झाबुआटॉप न्यूज़थांदलापेटलावद

कंचन हाॅस्पिटल के चिकित्सको के समर्थन मे आम जनता ने सौंपा ज्ञापन,,,चिकित्सको पर दर्ज असत्य एवं आधारहीन प्रकरण वापस लेने की रखी मांग..!

Jhabuahulchul 

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

कंचन हाॅस्पिटल राजगढ के चिकित्सको के विरूध्द विगत माह पहले दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग को लेकर सरदारपुर, राजगढ एवं धार व झाबुआ दोनों जिले की ग्रामीण क्षैत्र की आम जनता द्वारा जनसेवा समिति के माध्यम से गुरूवार को बस स्टैण्ड सरदारपुर से पैदल मार्च निकालकर एसडीएम कार्यालय सरदारपुर पर पहुचकर एसडीएम आशा परमार को ज्ञापन सौंपा। पैदल मार्च मे महिलाओ सहित बडी संख्या मे आमजन शामिल हुए। ज्ञापन मे बताया कि सरदारपुर क्षैत्र के विख्यात चिकित्सक डाॅ. एम.एल. जैन द्वारा विगत 30 वर्षो से अधिक समय से क्षैत्र की जनता की सेवा दिन-रात किसी भेदभाव एवं बिना किसी लालच के की जा रही है डाॅ. जैन के द्वारा आदिवासी बाहुल्य गरीब क्षैत्र मे उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं निम्न दामो पर उपलब्ध करवाने के लिए कंचन हाॅस्पिटल प्रारंभ किया गया। लेकिन विगत माह कंचन हाॅस्पिटल के चिकित्सको के विरूध्द आधारहीन प्रकरण दर्ज होने से डाॅ. जैन द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का बडा कदम उठा लिया।जिससे क्षैत्र की जनता शासकीय अस्पताल सरदारपुर मे मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओ से वंचित हो गई। ज्ञापन मे बताया कि मृतक के परिजनो द्वारा कंचन हाॅस्पिटल के चिकित्सको की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए पुलिस मे शिकायत की थी जिसका कोई भी ठोस आधार नही है। साथ ही इस मामले मे विशेषज्ञो का भी कहना है कि मरीज को जो दवाईयां दी गई थी वे नियमानुसार एवं मेडिकल गाइड लाईन के स्वरूप ही थी मृतक युवती की स्थिति खराब होने पर अंतिम समय मे कंचन हाॅस्पिटल लाया गया था जहा पर मात्र 10 से 15 मिनट उसका उपचार हुआ और उसकी मृत्यु हो गई। युवती के उपचार मे कंचन हाॅस्पिटल के चिकित्सको की कोई लापरवाही नही हुई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राहुल कुलथिया ने भी अपने कथन मे यह बताया था कि युवती की स्थिति गंभीर थी इसलिए उसे कंचन हाॅस्पिटल मे रैफर किया गया था। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि कंचन हाॅस्पिटल राजगढ के चिकित्सको के विरूध्द विगत माह दर्ज प्रकरण को कोई आधार नही है इसलिए उसे वापस लिया जाए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र जैन, वरिष्ठ एडव्होकेट प्रमोदराज जैन ने संबोधित किया। इस अवसर पर संजय जैन, राजेन्द्र गर्ग, आजाद भण्डारी, मनीष कुमट झकनावदा, मुकेश माहेश्वरी, न.प. उपाध्यक्ष दीपक जैन, पूर्व. न.प. अध्यक्ष ब्रजेश ग्रेवाल, छोटु मामा, सेवंतीलाल मोदी, सुनील जैन, नितीन चौहान, रतनलाल पडियार, विष्णु चौधरी, मैना मारू, राजेन्द्र लोहार, परवेज लोदी, हेमंत दांगी, अमरसिंह चौधरी, दिनेश चौधरी, बलराम पाटीदार, पप्पु पटेल, अंसार खान, सरवर खान, विजय पाटीदार, शांतिलाल कटारा, संजय सेठिया, आदित्य यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!