
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
बालाजी धाम गढ़ावदिया के परम उपासक पं. श्री श्रीधर बैरागी द्वारा झाबुआ जिले के खवासा गांव में दिव्या दरबार और श्री हनुमान कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। कथा के दौरान लगाए गए दिव्य हनुमंत दरबार में पं. श्री श्रीधर बैरागी भक्तों के नाम के पर्चे खोलते हैं, जिसमें उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी मंच से उद्घोषित किए जाते हैं। यह दृश्य देख श्रद्धालु आश्चर्यचकित हो उठते हैं और पंडाल जयकारों से गूंज उठता है।
राम- सीता विवाह की भव्य रस्मों में उमड़ा भक्तों का सैलाब..!
खवासा में चल रही हनुमान कथा के तीसरे दिन भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिला। कथा में राजा दशरथ और जनक जी के मिलन का प्रसंग प्रस्तुत किया गया, जिसमें राजा दशरथ ने भगवान श्रीराम के लिए सीता जी का हाथ मांगने की चर्चा की। जनक जी ने राम के साथ सीता के स्वयंवर की बात कही, जिसके बाद विवाह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महिलाओं ने हल्दी रस्म निभाते हुए एक-दूसरे को हल्दी लगाई। कथा पंडाल में विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ, जिसमें कन्यादान की रस्म भी पूरी की गई। आयोजन में भक्तों ने भजनों पर नृत्य कर श्रद्धा प्रकट की।
नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे और धर्म लाभ लिया। भगवान श्रीराम और सीता जी का विवाह अत्यंत भव्यता और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
समस्याओं का समाधान व धर्म जागरण का संदेश
पांच दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन 25 से 30 भक्तों की अर्जियां स्वीकार की जाती हैं, जिनका उचित समाधान भी बताया जाता है। श्री श्रीधर बैरागी महाराज का उद्देश्य धर्म जागरण करना और जनमानस को धार्मिक आस्था से जोड़ना है। उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से समाज में धर्मांतरण रोकने की दिशा में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
भक्तों के अनुभव: चमत्कारिक प्रभाव
एक श्रद्धालु ने दिव्य दरबार में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे कल्याणपुरा निवासी हैं और उनके बच्चे को सीढ़ियों से गिरने के कारण गंभीर चोट लगी थी। उसे आखो से दिखना बंद हो गया था अस्पताल में इलाज कराने के बावजूद कोई विशेष सुधार नहीं हुआ। फिर वे बालाजी धाम गढ़ावदिया गए और तिन मंगलवार दर्शन किए, जिसके बाद उनके बच्चे की स्थिति में काफी सुधार हुआ।
नगर के पत्रकारों ने किया सम्मान
नगर के पत्रकारों ने पं. श्री श्रीधर बैरागी महाराज का सम्मान किया। उन्हें साल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर उनके धार्मिक कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।