
जगह जगह गाड़ियों के काफिले को रोक कर की गई गुरु देव पर पुष्प वर्षा..!
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
पिछले कुछ दिन पूर्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल काशी विश्व नाथ में झाबुआ जिले के अति प्राचीन तीर्थ स्थल श्री श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज को श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किया गया था । अंतर्राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद 25 मार्च 2025 को नगर प्रथम आगमन पर परम पूज्य गुरुदेव रामेश्वर गिरी जी महाराज का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत ,अभिनंदन किया गया एवं झकनावदा नगर में बैंड बाजो के साथ बस स्टैंड पर नगर वासियों एवं भक्तों द्वारा जय जय गुरु देव के जयघोष के साथ पुष्प वर्षा कर,शाल श्रीफल भेंट कर एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत ,अभिनंदन किया गया और पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद लिया गया । कार्य क्रम का सफल संचालन शिक्षक पूनम कोठारी ने किया।
इस अवसर पर यह रहे उपस्थित
कार्य क्रम के मुख्य संयोजक समाज सेवी हेमेंद्र कुमार जोशी, मनोहर सिंह राठौर, गोपाल राठौड़ ओर अजजा जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर भूपेंद्र सिंह राठौर, ठाकुर परीक्षित सिंह राठौर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, पत्रकार हरीश राठौड़,राधेश्याम देवडा,शांतिलाल कासवा, शैतानमल कुमठ, अजय व्होरा, राजेंद मिस्त्री, नारायण प्रजापत, पूर्व राठौड़ समाज अध्यक्ष सुरेश राठौड़,दामोदर पड़ियार,फकीरचंद माली, विजय कुमार मिस्त्री, डॉ अंतिम चौधरी, डॉ नवदीप पड़ियार,शांतिलाल सोलंकी, सुनील राठौड़, आर्यन मिस्त्री, शुभम राठौड़,राजू राठौड़, कमल चोयल आदि।