
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
नवरात्रि पर्व की तैयारी माताजी मंदिर पर जोर-जोर से चल रही है 30 मार्च को मंदिर पर घट स्थापना के साथ ही अखंड ज्योत भी जलाई जाएगी ज्योत लेने के लिए मां के 25 भक्तों का एक दल पावागढ़ गुजरात रवाना हुए सभी भक्तों ने रवाना होने से पहले माताजी मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चना कर मां का आशीर्वाद लेकर पावागढ़ के लिए रवाना हुए सभी मां के भक्तों को नगर वासियों ने खुशी खुशी विदाई देकर यात्रा की शुभकामनाएं दी। मां के सभी भक्त पावागढ़ पहुंचकर मां की ज्योत लेकर पावागढ़ से पैदल चलकर 30 मार्च को सुबह सारंगी पहुंचेंगे भक्त जो ज्योत लेकर आएंगे सभी भक्तों का एवं ज्योत का नगर वाशियो पूजन कर भव्य स्वागत कर बैंड बाजे ,ढोल के साथ माताजी मंदिर पर जुलूस के साथ माताजी मंदिर पहुंचेंगे घट स्थापना के दिन माता जी के मंदिर में अखंड ज्योत स्थापित करेंगे यह ज्योत अखंड नो दिन तक जलती रहेगी नो दिन तक माताजी गरबा पांडाल में गरबो के साथ कई आयोजन किए जाएंगे।