
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं ने माता जी को अर्पित की ठंडी आरती
पेटलावद डेस्क। प्रजापति समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री शीतला सप्तमी पूजन का आयोजन 21 मार्च, शुक्रवार को किया गया। पूजन विधि रात्रि 12:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 बजे तक संपन्न हुई। इस अवसर पर नगर की सभी महिलाओं ने परंपरा अनुसार एक दिन पूर्व ठंडा भोजन (बासी प्रसादी) तैयार कर माता जी को भोग अर्पित किया।
इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो रामदेव जी मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, गणपति चौक, नीम चौक, वडलीपाड़ा, बड़ा राम जी मंदिर होते हुए श्री शीतला माता मंदिर, पेटलावद पर समाप्त हुई।
समापन स्थल पर माता जी की ठंडी आरती शंख ध्वनि के साथ उतारी गई और माता जी को विशेष पोषक अर्पित किया गया। प्रसाद स्वरूप ठंडाई व दूध का वितरण भी किया गया।
यह आयोजन प्रजापति समाज द्वारा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न किया गया, जिसमें समाजजन एवं श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।