
#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
नगर परिषद मेघनगर के द्वारा मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र की तीन औद्योगिक इकाइयों ( राठौर केमिकल्स एंड फार्मा, मिनी एंटरप्राइजेज, अंकित एंटरप्राइजेज) को सील करने की कार्रवाई की गई थी जिसका मुख्य कारण नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा उद्योगों द्वारा फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करना बताया गया था। नगर परिषद के अधिकारी द्वारा दलबल के साथ में जिस जोश के साथ में मेघनगर की 55 में से तीन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई थी उससे प्रतीत हो रहा था की कार्रवाई सभी फैक्टर पर की जाएगी और इसी बात पर जोर अधिकारी भी दे रहे थे कि अब हम किसी भी फैक्ट्री को नहीं छोड़ेंगे और फायर सेफ्टी नियमों का पालन करना ही पड़ेगा। सील की गई उद्योग ऑन के कर्मचारियों द्वारा नगर परिषद के अधिकारियों से कुछ दिन का समय देने का निवेदन भी किया गया था किंतु नगर परिषद अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए यह कहा गया कि अब तो फायर सेफ्टी मानको की एनओसी मिलने के बाद ही उद्योग शुरू हो सकेंगे लेकिन किसे पता था कि नगर परिषद का यह जो 24 घंटे में ठंडा पड़ जाएगा इन फैक्ट्री को सख्त तैयार के साथ में सील किया गया था वह फैक्ट्रियां अगले दिन ही पुनः सुचारू रूप से कार्यान्वित हो गई यही नहीं अन्य किसी भी फैक्ट्री पर कार्रवाई करना तो दूर नगर परिषद जांच तक करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
सीएमओ राहुल वर्मा ने बताया की फैक्ट्री द्वारा फायर सेफ्टी जो सेतु आवेदन प्रस्तुत कर उसकी एक कॉपी नगर परिषद को जमा की गई है उसी के आधार पर उक्त उद्योगों को शुरू करने की अनुमति दी गई साथ ही सीएमओ ने यह भी कहा कि लगभग 15 अन्य उद्योगों द्वारा इसी तरह का आवेदन प्रस्तुत कर नगर परिषद को सूचित किया गया है किंतु फिर भी अन्य उद्योगों पर कार्रवाई नहीं की जाना चर्चा का विषय बना है। चौराहे पर चर्चा तो यह भी है कि सभी उद्योगों पर कार्यवाही करने आने वाले अधिकारियों के जोश को ठंडा करने का केमिकल उपरोक्त केमिकल उद्योगों के पास में उपलब्ध होता है अब वह केमिकल कौन सा है यह जांच का विषय है।