
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
होली के पांचवें दिवस रंग पंचमी आने पर प्रति वर्ष अनुसार इमली चौक कान्हा जी मंदिर से फाग यात्रा निकाली गई। सबसे पहले कान्हा जी की महा आरती उतारी गई महा प्रसादी में ठंडा दूध, बर्फ के लड्डू, पानी पतासे, भजिए का भोग लगाकर महा प्रसादी का वितरण किया गया सभी श्याम भक्तों ने प्रसादी का आनंद लिया। फाग यात्रा कान्हा जी को रंग गुलाल करने के बाद पूरे नगर में निकाली गई डीजे के साथ घर-घर पहुंचकर लोगों को रंग गुलाल लगाया डीजे की धुन पर पुरुष, महिला, युवा एवं बच्चे नृत्य करते हुए चल रहे थे सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखा गया फाग यात्रा पूरे नगर में घूम कर वापस कान्हा जी मंदिर पर पहुंची फाग यात्रा का समापन हुआ इस फाग यात्रा में सभी समाज वर्ग के लोगों ने भाग लिया एवं एकता की मिसाल पेश की नगर पत्रकार संघ के सदस्यों ने भी रंग गुलाल लगाकर नगर वासियों को रंग पंचमी की शुभकामनाएं बधाई दी।