
बाबा खाटू वाले को छप्पन भोग किया अर्पित…
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
करने वाला श्याम कराने वाला श्याम के विशेष तत्वाधान में मंगलवार रात्रि को नगर हुआ श्याम मय। नगर के छात्रावास ग्राउंड पर बाबा का अलौकिक दिव्य दरबार सजाया गया। जो आकर्षण का केंद रहा। श्याम प्रेमियों द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन किया जिसमे सभी माता, बहने ओर श्याम प्रेमी आनंदित हुवे।
कीर्तन के शुभारंभ के पूर्व बाबा श्याम की ज्योत जला कर बाबा खाटू नरेश को श्रद्धा रूपी आहुतियां अर्पित कि गई।तत्पश्चात धार के प्रसिद्ध गायक प्रदीप कुमावत और इटारसी की गायिका बहन कृतिका मालवीय द्वारा एक से बढ़ कर एक शानदार भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी गई जिसमें श्याम प्रेमियों को थिरकने पर मजबूर किया।
बाबा के भजनों का यह सिलसिला करीब रात्रि 1:30 बजे तक चला। सभी ने फाग महोत्सव में जमकर फूलों की होली खेलते हुवे नृत्य किया और बाबा के दरबार में उपस्थिति दर्ज़ करा कर आनंद लिया ।
पांडाल में बाबा के आशीर्वाद रूपी इत्र वर्षा की गई ।अंत में प्रदीप भाई द्वारा करुणामय भजन की प्रस्तुति देकर सब को भाव विभोर कर बाबा को रिझाया , और बाबा को छप्पन भोगों की प्रसाद अर्पण कर महाआरती उतारने के पश्चात महा प्रसादी वितरण की है।
इस आयोजन में संगीत की सेवा चौहान ग्रुप राजोद, और प्रवीण म्यूजिकल ग्रुप अहमद बोला द्वारा भव्य दरबार सजाया गया।ओर हर घर कीर्तन की मंशा लेकर बहुत कम खर्च में बाबा का कीर्तन हो ऐसा संकल्प लिया गया।
आयोजन को सफल बनाने के लिए श्याम समिति द्वारा सभी नगरवासियों का ओर बाहर से पधारे श्याम प्रेमियों का हृदय से आभार माना ।