
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय।
मंगलवार को सारंगी भगोरिया हाट गुरुवार को लेकर आदिवासी भील समाज के सभी संगठनों के द्वारा सारंगी मंडी प्रांगण में बैठक आयोजित की गई, जिसमे आगामी भगोरिया हाट में ब्लॉक स्तरीय एक विशाल गैर, आदिवासी भील संस्कृति एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मनाया जाएगा। जिसके तहत कार्यक्रम स्थल सारंगी बस स्टैंड से गैर का आयोजन किया जाएगा, जो की नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई भैरव नाथ बस स्टैंड होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल सारंगी बस स्टैंड पर गैर का समापन किया जाएगा। आयोजन समिति सर्व आदिवासी भील समाज JAYS आदिवासी परिवार सारंगी द्वारा सभी से निवेदन किया हे की आयोजन में भाग लेकर सफल बनाए।