
#Jhabuahulchul
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा जिले में नवाचार के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की पहल की गई है। इसके अंतर्गत, प्रत्येक 15 दिनों में सभी थानों, पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के फोटो लगाकर उन्हें सम्मानित किया जाता है।
इसी क्रम में, माह मार्च 2025 के प्रथम पक्ष में बेहतर पुलिसिंग और उल्लेखनीय कार्य के लिए उप निरीक्षक अनीता तोमर को चयनित कर सम्मानित किया गया। उनका फोटो सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर उनकी सराहनीय सेवा को मान्यता दी गई। इस पहल का उद्देश्य न केवल आम नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवा प्रदान करना है, बल्कि पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित करना भी है।