
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़ ।
भगोरिया पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, अपनी पारम्परिक वेश भूषा में लोग भगोरिया में पहुँचकर इस उत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे है। रविवार को रायपुरिया में भगोरिया हाट था। इस अवसर पर भगौरिया हाट बाजार में ढोल मादल थाली की खनक दिनभर गूंजती रही। दोपहर बाद भगौरिया का रंग देखने को मिला। अंचल के युवा एवं युवतियां एक ड्रेस कोड नजर आ रहे थे। कई युवा रंग गुलाल अपने साथी को लगा रहे थे। दोपहर बाद भाजपा ने भगौरिया गेर निकाली जिसमें दर्जनों ढोल माथल के साथ निकले। सभी नृत्य कर चल रहे थे। भाजपा की गेर मवेशी हाट बाजार से शुरू हुई जो राजगढ़ रोड से होती हुई पुराने बस स्टैंड तक पहुंची। गेर का नेतृत्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण मालीवाड़ , कोषाध्यक्ष महावीर भण्डारी, सरपंच प्रतिनिधि नन्दलाल निनामा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनुअजमेर सिंह भूरिया, दुर्गादास मोटापाला पूर्व सरपंच हुमा भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने भी निकाली गैर
शाम चार बजे कांग्रेस ने गेर निकाली जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा ,जिला पंचायत सदस्य विक्रम मेडा ,पूर्व सरपंच सुखराम मेड़ा, पूर्व उपसरपंच मनोहर सिंह राठौर ,अमरसिंह डामोर, नन्दलाल चौधरी आदि कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर भगोरिया उत्सव का लुप्त उठाया। भगौरिया हाट बाजार दोनों पार्टी भाजपा -कांग्रेस ने अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गेर निकाली। वही । इस दौरान भगोरिया हाट देखने आए ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन द्वारा झाबुआ चौराहे पर ठंडाई एवं शरबत पिलाई की व्यवस्था की गई। थी भगोरिया को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।