
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
देश ओर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले झाबुआ अलीराजपुर जिले के आदिवासियों द्वारा मानने वाले लोक पर्व भगोरिए महोत्सव में शनिवार को आदिवासी समुदाय द्वारा बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस भगोरिए हाट में झूले, चक्री, खिलौने, मिठाई, बर्फ के गोले आदि आकर्षण का केंद्र रहे । इस पर्व में भाजपा के द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुवे ढोल मादल की थाप पर थिरकते हुवे एक विशाल गैर निकाली गई जिसमें करीब 30 से 40 ढोल मादल शामिल हुवे इस गैर में पेटलावद जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, कार्यक्रम के आयोजक झकनावदा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, अजजा के जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया, ठाकुर पृथ्वी राज सिंह तारखेड़ी, ठाकुर परीक्षित सिंह राठौर, श्रेणिक कुमार कोठारी, कुलदीप लववंशी, दिता कटारा,बाथू सरपंच, फकीर चंद माली, गौरव अग्रवाल,ओर अनेक सैकड़ों भाजपा कार्य करता मौजुद रहे।