झाबुआटॉप न्यूज़थांदलापेटलावदसारंगी

त्योहारो को शांति पूर्वक निपटाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई,,,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कटारे, चौकी प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने ली बैठक,,,सदस्यों ने दिए सुझाव..!

#Jhabuahulchul 

सारंगी@संजय उपाध्याय

आगामी दिनों में होली, धुलेटी, रंग पंचमी, चूल, रमजान आदी त्योहार आने वाले हैं यह सभी त्योहार शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मने इस हेतु पुलिस कप्तान के निर्देश पर शांति समिति की एक बैठक मंगलवार को बस स्टैंड पर हुई बैठक में नायब तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी ने त्यौहारों को लेकर पूरी जानकारी दी सभी से सकारात्मक सहयोग की अपील की प्रशासन के निर्देशानुसार त्योंहार खुशी-खुशी मनाएं

यातायात के मुद्दे भी उठे…

वैसे तो यह मीटिंग त्योहारों को लेकर ली गई थी लेकिन बैठक में बस स्टैंड एवं मुख्य गलियों में वाहनों के खड़े रहने से होने वाली परेशानियों से अवगत करा कर निराकरण की मांग की नगर के मुख्य बाजारों में भी यातायात की काफी तकलीफ है अतिक्रमण है इसकी और भी ध्यान दिया जाए।कुछ सदस्यों ने कहा कि ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई की जाए चौकी प्रभारी ने ग्राम पंचायत राजस्व विभाग के साथ नगर के व्यापारियों आम नागरिकों को यातायात सुगम बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की।

चौकी प्रभारी ने व्यापारियों नागरिकों से भी आग्रह किया कि अपने व ग्राहकों के वाहनों को दुकान के सामने व्यवस्थित तरीके से खड़ा रखें ताकि यातायात में कोई दिक्कत ना आए आप सभी प्रशासन का सहयोग करें।

मीडिया का सहयोग जरूरी…

चौकी प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बैठक से पहले मीडिया से अनौपचारिक चर्चा की वैसे यह क्षेत्र शांति वाला क्षेत्र है आपने कहा कि मीडिया भी पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग देवे क्योंकि पुलिस और पत्रकार का चोली दामन का साथ हे।

शांति समिति की बैठक में नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे, चौकी प्रभारी बृजेंद्र सिंह, सरपंच फूनदी बाई मेडा, उपसरपंच रणजीत सिंह राठौर, पंच हमेंद्र सिंह राठौर, प्रेमदास बैरागी, धन्ना कटारा, रेशम बाई, पंचायत सचिव हरिराम भूरिया, व्यापरी संघ सदस्य मोहनलाल अग्रवाल, मुकेश लोहार, पत्रकार संजय उपाध्याय, अंतिम बसेर ,सुरेश परिहार नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं सभी समाज वर्ग के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!