
#Jhabuahulchul
करवड़ डेस्क। अखिल भारतीय बलाई श्री महासंघ द्वारा ग्राम करवड़ के स्थानीय मंडी में एक महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला पदाधिकारियों एवं ग्राम अध्यक्षों को आधिकारिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
बैठक की शुरुआत विश्वरत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल कर की गई , बैठक में विशेष रूप से अखिल भारतीय बलाई महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिसोदिया उपस्थित रहे , उन्होंने जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं ग्राम अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ग्राम अध्यक्षों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके अलावा, सभी ग्राम अध्यक्षों को रसीद कट्टे भी प्रदान किए गए , जिसके माध्यम से प्रति घर ₹1100 की रसीद काटी जाएगी , यह राशि समाज के हित में विभिन्न कार्यों में उपयोग की जाएगी।
नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही अब सभी पदाधिकारी वैध रूप से अपने पद पर कार्य करेंगे और उनके द्वारा लिए गए निर्णय समाज के साथ-साथ प्रशासन द्वारा भी मान्य किए जाएंगे। यह अधिकृत रूप से थाना, न्यायालय आदि में भी मान्यता प्राप्त होंगे।
बैठक में समाज हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रेमचंद सिसोदिया, मांगीलाल मालवीय, रमेश राठौर, मोहनलाल मालवीय, रेवाराम मालवीय, कालूराम मालवीय, लक्ष्मीनारायण मालवीय, भेरूलाल परमार, विजय मालवीय (रायपुरिया), प्रेम मालवीय, मुकेश मालवीय, नागिन मालवीय, निलेश मालवीय (करवड़), अर्जुन मालवीय, वीरेंद्र परमार, ओपी मालवीय, राकेश सिसोदिया, पंकज मालवीय, होकम मालवीय, वर्दीचंद मालवीय, अजय मालवीय, गोलू मालवीय, महेश सिसोदिया, मुकेश सिसोदिया सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
बैठक का समापन समाज को संगठित और सशक्त बनाने के संकल्प के साथ किया गया।