
#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
खवासा: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को नगर के शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अलसुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन व जलाभिषेक के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए।
नगर के प्रमुख मंदिरों को फूलों और विद्युत सजावट से आकर्षक रूप दिया गया। नगर के प्राचीन शंकर मंदिर में हवन और अखंड जाप का आयोजन किया गया। जिसमें पं. ओमप्रकाश दुबे के सानिध्य में यजमान प्रकाश चंद्र कनीराम डेरिया ने विधिपूर्वक आहुतियां दीं। पूर्णाहुति के बाद महाआरती संपन्न हुई। इसी प्रकार गोपाल मंदिर व बामनिया रोड स्थित शिव मंदिर में भी दिनभर भक्तों की भीड़ रही।
बर्फ से निर्मित शिवलिंग बना आकर्षण का केंद्र…!
इस वर्ष महाशिवरात्रि पर बर्फ से निर्मित विशाल शिवलिंग भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। श्रद्धालुओं ने इस अनोखे शिवलिंग के दर्शन कर पूजन किया।
शिव बारात का भव्य आयोजन…!
परंपरागत रूप से नगर में शिव बारात निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का उल्लास देखते ही बना। बाबा बर्फानी के नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शिव बारात में आकर्षक झांकी ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही थीं। शिव बारात में बैंड बाजें की धुन पर सैकड़ों शिव भक्त नाचते घूमते शामिल हुए। वहीं रंगा रंग अतिशबाजी व फटाखे फोड़कर बाबा की बारात निकाली गई।
नगर के प्रमुख मार्गो से निकली शिव बारात…!
नगर के राम मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर व नीम चौक से होती हुई यह शोभायात्रा पुनः शंकर मंदिर पहुंची, जहां महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ।
नगरवासियों ने जगह-जगह फलाहार व पेय पदार्थ वितरित कर शिव बारात का स्वागत किया। इस दौरान चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभालते नजर आए।
महाशिवरात्रि पर्व पर नगर पूरी तरह शिवमय हो गया और भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की अराधना की।