
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर पेटलावद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा नगर के नई बस्ती स्थित रविदास मंदिर से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रविदास मित्र मंडल के तत्वावधान में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में संत रविदास जी की भव्य झांकी सजाई गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भजन-कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण किया।
यात्रा के स्वागत में नगरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धा व्यक्त की। प्रमुख चौक-चौराहों पर समाजजन एवं श्रद्धालु यात्रा में शामिल भक्तों का अभिनंदन करते नजर आए। इस दौरान रविदास समाज के वरिष्ठजन, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और भक्तजन उपस्थित रहे।
शोभायात्रा के समापन अवसर पर संत रविदास जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला गया और समाज को उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया गया। आयोजन को सफल बनाने में रविदास मित्र मंडल एवं समाज के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।