
रतलाम – झाबुआ सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने झाबुआ जिले के लिए करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात…!
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
सांसद अनीता नागरसिंह चौहान द्वारा जिले मे विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से 1.25 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की, वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सांसद निधि से यह राशि स्वीकृत की गई, विद्युत डीपी एवं पोल, पुलिया निर्माण,सीसी रोड एवं मुक्तिधाम जैसे कार्य मौजूद है,सांसद चौहान द्वारा कहा की सांसद निधि से झाबुआ जिले में विभिन्न निर्माण कार्यों को गति मिलेगी, यह जनहित के विकास कार्यों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास की भावना को साकार करते हुए क्षेत्र के विकास हेतु हमारा संकल्प निरंतर जारी रहेगा।