
#Jhabuahulchul
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
नगर परिषद पेटलावद द्वारा जल संरक्षण और पारंपरिक जल स्रोतों के महत्व को जागरूक करने के उद्देश्य से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर एक विशेष आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार, 26 फरवरी 2025 को नगर परिषद परिवार महाकुंभ से लाए गए पवित्र जल को नगर परिषद परिसर के कुएं में मिलाएगा। यह पहल उन नागरिकों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी जो महाकुंभ में शामिल नहीं हो सके। परिषद द्वारा एक प्रकार से तीर्थ स्नान की व्यवस्था की गई है, जिससे नगर के सभी नागरिक पुण्य लाभ अर्जित कर सकें।
यह विशेष कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे नगर परिषद प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। आयोजन में नगर के सभी सम्माननीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया गया है।
नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समस्त पार्षदगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और जल संरक्षण के इस महत्वपूर्ण संदेश को आत्मसात करें।