झाबुआटॉप न्यूज़थांदलापेटलावदमेघनगर

मेघनगर में नि: शुल्क मेगा शिविर के प्रथम दिन 567 मरीजों की निशुल्क जांच हुई,जांच का अंतिम दिवस 13 फरवरी कल…!

एपिक हॉस्पिटल अहमदाबाद के 35 सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम 16 फरवरी को करेगी बीमारी का निदान..!

शिविर का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य…!

#Jhabuahulchul 

मेघनगर@मुकेश सोलंकी 

संथारा साधक समाज रत्न हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्य स्मृति में मेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन बुधवार को प्रथम दिन 567 मरीजो की निशुल्क जांच की गई 13 फरवरी को भी जांच जारी रेहगी वही 16 फरवरी रविवार को अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध एपिक हॉस्पिटल के डॉक्टर अनिल जैन के नेतृत्व में 35 से अधिक डॉक्टरों की टीम मेघनगर के महावीर भवन में आयोजित होने वाले निशुल्क जांच निदान में अपनी सेवाएं देंगे। वागरेचा परिवार के संजय,पंकज एवं निलेश ने जानकारी देते हो बताया कि शिविर के प्रथम दिन मुक्ति प्रभा महारा सा. ने नवकारसी सुनाकर शिविर को प्रारंभ करवाया. प्रथम दिन स्वास्थ्य लाभ लेने वालों का काफी उत्साह देखने को मिला. शिविर में जरूरतमंदों की मदद व हमारे दादा-दादी पिताजी प्ररेणा में जो संस्कार हमारे वागरेचा परिवार को मिले है हम हर जरूरतमंद की मदद कर सेवा के लिए संकल्पित होते हुए मानव सेवा कर प्रथम दिन आत्म शांति से अभिभूत हुए.शिविर के आयोजक ने बताया कि शिविर में 12 तारीख से 16 तारीख तक मुंबई से कैंसर डायग्नोसिस स्कैनिंग की स्पेशल बस 5 दिनों तक मेघनगर शिविर में अपनी निशुल्क सेवा में दे रही है इसमें कैंसर से संबंधित संपूर्ण जांच आप निःषुल्क करवा सकते हैं. जिसमें गुटखा खाना एवं सिगरेट पीने से मुंह में चले पादना एवं मुंह की पूरी स्कैनिंग साथी ब्रेस्ट कैंसर एवं अन्य बॉडी में होने वाले कैंसर की दुष्परिणाम स्कैनिंग कर यथासम्भव जांच होगी।

इन संस्थाओ का मिल रहा शिविर को सफल बनाने में सहयोग

इस विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में पंजीयन से लेकर मरीज के आने-जाने की व्यवस्था उनकी देखभाल उनके आराम स्वल्पाहार एवं अन्य परिवहन व्यवस्थाओं को लेकर मेघनगर के सकल जैन श्रीसंघ, समस्त पत्रकार संघ, रोटरी क्लब अपना, वैश्य महासम्मेलन ,दी जॉइंट्स एवं डायमंड ग्रुप, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, यूनिक पैथोलॉजी, पडवाल अस्पताल के साथ शासन प्रशासन का भी इस भव्य मेगा शिविर में सहयोग मिल रहा है,आपको बता दे कि आज 13 फरवरी को प्री मेडिकल कैंप महावीर भवन मेघनगर में आयोजित होगा. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा पेसेंट की निःषुल्क जांच कर बीमारी की हिस्ट्री व फाइल तैयार की जावेगी व 16 फरवरी को निदान एवं निशुल्क तथा संभव दवाई वितरण एपिक हॉस्पिटल के 35 अनुभवी डॉक्टरों के दल द्वारा महावीर भवन मेघनगर में होना है इसके लिए 13 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!