#Jhabuahulchul
खवासा डेस्क। आज खवासा चौकी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम देवगढ मे एक महिला की उसके ही घर मे मृत अवस्था में लाश मिली है। खवासा चौकी से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम सोहनी पति शैतान मैड़ा निवासी देवगढ़ है जिसकी उम्र लगभग 29 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि पति पत्नी के बीच आपसी विवाद भी चल रहा था लेकिन पुलिस का कहना है की वास्तविकता स्थिति पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। वही पुलिस द्वारा महिला के शव को पीएम के लिए खवासा लाया गया है। पोस्टमार्टम के बाहर माँ से बिछड़ने के बाद मासूम चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा हे ,वही मामले में खवासा चौकी पर पदस्थ सहायक उप निरीक्षक हीरालाल मुवेल ने बताया की महिला की लाश उसके घर में ही मिली है। पुलिस ने मौके पर ताबिश की और मर्ग कायम किया है। मामले को जांच में लिया है।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्तिथि स्पष्ट होगी की यह हत्या है आत्महत्या पुलिस पूरे मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है।