झाबुआटॉप न्यूज़थांदलापेटलावद

देखी कों अनदेखी कर रहे जिम्मेदार,,,आवारा सांडों से जनता परेशान, जवाबदार मौन….!

#Jhabuahulchul 

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

नगर में आवारा सांडों के आतंक से जनता परेशान है। नगर में कांजी हाउस न होने की वजह से इन आवारा सांडों को पकड़कर बंद भी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में नगर में दिनभर सड़कों पर सांड घूमते रहते हैं और राहगीरों को घायल करते हैं ये घटनाएँ अक्सर नगर के प्रमुख मार्गों पर देखी जा सकती है लेकिन जवाबदार द्वारा इस और कोई ध्यान आकर्षित नहीं है। नगर के प्रमुख चौराहों के साथ साथ किसानों के खेत में भी सांडो ने आतंक मचा रखा है। सांड अक्सर सब्जी मार्केट व मेंन बाजार में घूमते रहते हैं जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है व हमेशा मन में भय रहता है कि कहीं सांड उन पर हमला या उठाकर ना फेक दे । नगर में दो सांड होने से दोनों आमने सामने आते है तो दोनों की जमकर लड़ाई भी होती है जिससे सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी नुक़सान पहुंचता है । इन आवारा सांडों को पकड़ने के लिए कोई भी जवाबदारी अफसर या कर्मचारी किसी प्रकार की कोई रुचि नहीं लेते हैं। जिसका ख़ामियाज़ा सीधा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है ।

इनका कहना है-

इन आवारा सांडों का आतंक इतना है की यह आए दिन हमारी सब्जी की दुकानों पर आते है व हमारे सब्जी से भरे केरेट व सब्जिया आदि बिखोर देते है व सब्जियां खाने लगते हैं जिससे हमारा भारी नुक़सान हो जाता है ।

सब्जी विक्रेता- जगदीश लछेटा

इन सांडों की लड़ाई में लोगों के वाहनों में भारी नुक़सान होता है कई वाहन में तोड़फोड़ होती है व स्कूली बच्चों को स्कूल जाने आने में परेशानी होती है ।

प्रदीप बोराना (काका) समाज सेवी

नगर के आसपास के खेतों में खड़ी गेहूँ,चना की फसलों में घुस कर यह सांड फ़सलो को नुक़सान पहुँचाते है। और हमारे द्वारा इनको भगाने पर उल्टा यह सांड हम पर ही हमला करते हैं । इन सांड के वजह से हम कई किसान परेशान हैं ।

किसान लक्ष्मण बर्फा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!