
#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
आज महाशिवरात्रि पर शिवगढ़ के तीन मोटरसाइकिल सवार बड़ी दुर्घटना से बाल बाल बच्चे।
दरअसल बामनिया से पेटलावद की ओर जा रही एक ट्रांसपोर्ट आईसर गाड़ी की काली त्रिपाल अचानक हवा से खुल गई। और पेटलावद की ओर से शिवगढ़ निवासी मोटरसाइकिल सवार आते वक्त चलतीं आयशर गाड़ी की काली त्रिपाल खुलते हुए उनके ऊपर गिर गई। जिससे बाइक सवार असंतुलित होकर गिर गए ओर जख्मी हो गए। गनिमत रही उस वक्त सामने से कोई बड़ा वाहन नहीं आया। नहीं तो यह घटना बड़ी दुर्घटना में बदल जाती।