
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
श्रद्धा और भक्ति की अनूठी मिसाल पेश कर रहे भक्त प्रतीक मुनी ने भगवान भोलेनाथ के बारह ज्योतिर्लिंगों चारधाम दर्शन के लिए घुटनों के बल यात्रा प्रारंभ की है। यह यात्रा गुजरात के सोमनाथ मंदिर से शुरू हुई थी और अब तक 16 महीनों में लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। उनका संकल्प है कि वे केदारनाथ पहुंचकर इस यात्रा को पूर्ण करेंगे, जिसमें कुल दूरी लगभग 10,000 किलोमीटर होगी और इसे पूरा करने में करीब 15 वर्ष लग सकते हैं।
प्रतीक मुनी का कहना है कि जब भक्ति और श्रद्धा मन में हो, तो कुछ भी असंभव नहीं होता। उन्होंने बताया कि एक दिन उनके मन में यह विचार आया कि वे एक विशेष यात्रा करें, और तभी से उन्होंने इस कठिन सफर की शुरुआत कर दी। वे प्रतिदिन तीन से चार किलोमीटर की यात्रा करते हैं।
प्रतीक मुनी ने बताया कि यात्रा के दौरान उनके पास एक छोटी कुटिया जैसी गाड़ी है, जिसमें भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था है। यात्रा के दौरान वे अपनी गाड़ी को वहीं छोड़ देते हैं और दिन में 3-4 किलोमीटर घुटनों के बल यात्रा करने के बाद वापस जाकर अपनी गाड़ी को आगे लाते हैं। यह उनकी दिनचर्या का एक हिस्सा बन चुका है।
फिलहाल, प्रतीक मुनी भगवान महाकालेश्वर, उज्जैन के दर्शन के लिए जा रहे हैं। इसके पश्चात वे अपनी यात्रा को निरंतर जारी रखेंगे। उनकी यह आस्था और कठिन साधना सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।