
#Jhabuahulchul
हितेंद्र पंचाल की रिपोर्ट
कल सुबह से मंदिर पर शिव भक्तों का आवागमन प्रारंभ हो गया था महाशिवरात्री पर्व को लेकर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। भोले बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया। पांच विशेष यजमानो एवं पंडितो द्वारा मन्त्रोंचार के साथ शिवजी का अभिषेक किया गया। छोटे-छोटे बच्चे भी शिव जी को जल चढ़ाते हुए नजर आए वही साथ ही ॐ नमः शिवाय की धुन मंदिर प्रांगण में गूंजती रही। रात्रि कालीन मे सिद्धेश्वर रामायण मंडल के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शिव जी के भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें सभी भक्तगण भजनों में मंत्रमुग्ध हो गए और जिसमे नगर की महिला मण्डल ने रास गरबा खेलकर भजन संध्या को आनंदमय बनाया। रात्रि मे महाआरती एवं भस्म आरती मे बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।