
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
भगवान भोलेनाथ के प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि के नजदीक आते ही धार्मिक आयोजन भी शुरू हो चुके हैं नगर के अति प्राचीन ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पर महाकाल ग्रुप के सदस्यों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है मंदिर प्रांगण को आकर्षक झील मिलॉ ती रोशनी से सजाया गया है। 26 फरवरी बुधवार को भगवान भोलेनाथ आकर्षक श्रंगार करने के बाद बारात निकाली जाएगी भगवान भोलेनाथ दूल्हे के रूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे शिव पार्वती को हल्दी, मेहंदी, संगीत की रस्में होगी जिसे लेकर भक्तों में खासा उत्साह है हर साल की तरह इस बार भी नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिवरात्रि पर्व उत्साह और आस्था के साथ मनाया जाएगा सदर बाजार में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर भी आयोजन होंगे। ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि के पर्व पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन भी समिति द्वारा किया जा रहा है मंदिर प्रांगण से निकलने वाली शोभायात्रा में विशेष आकर्षण बैंड, ढोल ,डीजे नृत्य अखाड़ा विशेष रूप से रहेगा शोभा यात्रा के बाद मंदिर पर भव्य आरती का आयोजन होगा जिसमें मुख्य आरती की बोली लगाई जाएगी एवं 151 शह आरती उतारी जावेगी शह आरती उतारने हेतु 551 रुपए की राशि समिति द्वारा तय की गई है महा आरती में सभी को कुर्ता पजामे पहनकर आना है समिति द्वारा पगड़ी की व्यवस्था की गई है। महा आरती के बाद महाप्रसादी में भांग प्रसादी का वितरण किया जावेगा। समिति के सदस्यों द्वारा नगर एवं आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्र के शिव भक्तों से इस भव्य आयोजन में पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की गई।