
#Jhabuahulchul
परवलिया@उमेश पाटीदार
एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का रोमांच चरम पर है और दूसरी ओर शादी-विवाह का सीजन चल रहा है, वहीं परवलिया गांव के लोग जिओ नेटवर्क ठप्प होने से परेशान हैं। पिछले दो घंटे से लगातार नेटवर्क बाधित रहने के कारण न तो कॉल लग रही हैं और न ही इंटरनेट काम कर रहा है।
नेटवर्क ठप होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और डिजिटल माध्यमों से जुड़े हैं। लेकिन दो घंटे से अधिक समय तक सेवा बंद रहने से लोग आक्रोशित हैं। परवलिया सब-स्टेशन से जुड़ी जानकारी न मिल पाने के कारण कर्मचारी भी नाराज हैं।
खबर लिखे जाने तक जिओ की टीम नेटवर्क दुरुस्त करने के लिए निकल चुकी है परंतु अभी तक कुछ समय का प्रावधान नहीं है कितना समय लगेगा बात नहीं सकते।