
#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। झाबुआ जिले के मेघनगर के रम्भापुर जैसे छोटे से गाव में रहने वाले युवा कर्मठ पत्रकार भूपेंद्र बरमण्डलिया का मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में उत्कृष्ट पत्रकारिता का सम्मान किया गया भोपाल में आयोजित खोजी पत्रकार यूनियन एवं टीएनपी न्यूज़ चैनल मध्य प्रदेश द्वारा भोपाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भवन के सभाग्रह मै मुख्य अतिथि म.प्र शासन के केबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री बाबूलाल बंजारा द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया बरमण्डलिया को अपनी लेखनी से उत्कृष्ट पत्रकारिता व जनता के जनहित की आवाज़ को पत्रकारिता के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुँचाने व शासन प्रशासन को समय समय पर अवगत करवाने में सेतु का कार्य किया उनकी इस उपलब्धि को लेकर उनका सम्मान किया भोपाल में किया गया बरमण्डलिया की इस उपलब्धि पर जिले के पत्रकार साथियो और समाजजनों व ग्रामवासियों ने शुभकामनाएं दी व इसी तरह अपने गाँव का नाम रोशन करे यह कामना कर उज्ज्वल भविष्य की बधाई तो वही आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालक मध्यप्रदेश छतीसगढ़ के हैड राजेन्द्रसिंह जादौन ने किया व आभार भूपेन्द्र बरमण्डलिया किया।