
#Jhabuahulchul
थांदला@उमेश पाटीदार
एंटोनी ऑक्सफोर्ड अकैडमी स्कूल मदरानी मे कक्षा आठवीं के बच्चों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे सर्वप्रथम सभी बालक एवं बालिकाओं ने मदरानी स्थित श्री राम मंदिर के दर्शन करे उसके बाद मंदिर प्रांगण में कक्षा छठी एवं सातवीं के बच्चों द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया उसके बाद आदिवासी परंपरा को अपनाते हुए ढोल मादल के द्वारा आदिवासी वेशभूषा पहनकर नृत्य करके पूरे नगर भर में भ्रमण करके भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया शोभा यात्रा के बाद विद्यालय प्रांगण में बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर व सह भोज कराया गया जिसमें संस्था प्रमुख काश्मीर मैडा एवं रोजी मैडा व प्रधानाध्यापक गिरजेश कुमार बाजपेई ने अपने उद्बोधन से बच्चों को अच्छे कार्यों के प्रति अपनी लगन बनाए रखने के लिए कहा ओर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं साथ ही संस्था के सभी स्टाफ गण उपस्थित रहे।