झकनावदाझाबुआटॉप न्यूज़थांदलापेटलावद

आरोप: मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के नाम पर प्रभारी डॉक्टर ने की पैसों की मांग…!

#Jhabuahulchul 

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

जिले की जनपद पंचायत पेटलावद के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा में एक गंभीर मामला सामने आया है। झकनावदा निवासी अजय कुमार वोहरा ने आरोप लगाया है कि मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के बदले प्रभारी चिकित्सक डॉ. ममता वास्केल ने 300 रुपये की मांग की।

अजय कुमार वोहरा के अनुसार, उनका ड्राइविंग लाइसेंस 14 फरवरी 2025 को एक्सपायर हो रहा था, जिसे रिन्यू करवाने के लिए गाइडलाइन के अनुसार मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट आवश्यक था। जब वे इस प्रमाण पत्र के लिए झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो डॉ. वास्केल ने फॉर्म भरने के बाद 300 रुपये की मांग की। जब उन्होंने रुपये देने से मना किया, तो डॉक्टर ने फॉर्म पर काट-छांट कर वापस कर दिया और प्रमाण पत्र जारी करने से इनकार कर दिया।

इस घटना के बाद अजय कुमार वोहरा ने उच्च अधिकारियों को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षित लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं, तो अनपढ़ और असहाय लोगों के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया जाता होगा, यह सोचने योग्य विषय है।

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

ऐसा हुआ तो गलत है, जांच करवाएंगे

फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के लिए डॉक्टर फीस लेते हैं यदि शासकीय अस्पताल में डॉक्टर ने फीस मांगी है तो वह गलत है इस मामले की में जांच करवाऊंगा।

डॉ.बी.एस.बघेल प्रभारी सीएमएचओ झाबुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!