
#Jhabuahulchul
परवलिया@उमेश पाटीदार
ग्राम देवीगढ़ में हर साल की तरह इस बार भी श्री रामदेव जी भगवान का पाटोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार यह धार्मिक कार्यक्रम आज आयोजित किया जा रहा है।
इस पावन अवसर पर निरंजनी अखाड़ा, दाहोद के परम पूजनीय श्री श्री 1008 अनंत विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी श्री सिवानंद गिरी जी महाराज अपने दिव्य मुखारविंद से अमृतवाणी प्रवाहित करेंगे। उनकी वाणी से सत्संग और भक्ति रस का अद्भुत प्रवाह होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
आयोजनकर्ता प्रकाश चरपोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5:00 बजे भोजन प्रसादी से होगी। इसके पश्चात रात 8:00 बजे से भजन-कीर्तन और प्रवचन का भव्य आयोजन होगा। क्षेत्र के सभी भक्तों को कार्यक्रम में पधारने और अमृतवाणी का रसपान कर अपने जीवन को धन्य बनाने का आह्वान किया गया है।
यह उत्सव न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह ग्राम देवीगढ़ की सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। श्रद्धालुओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह और उमंग है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं।