
#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघनगर के रंभापुर रोड स्थित श्री रामदेव जी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भजन कीर्तन एवं हवन के साथ भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन प्रसादी प्राप्त की। भगवान की मां आरती के बाद दोपहर 1:00 से शुरू हुए भंडारा लगभग शाम की 6 — 7 बजे तक चलने का अनुमान है जिसमें बड़ी संख्या में लोग भोजन प्रसादी प्राप्त करेंगे। श्री रामदेव जी मंदिर के पुजारी बालू जी महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में जन सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं। बालुजी महाराज द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले सभी भक्तों को बहुत-बहुत साधुवाद दिया गया।