
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय शलभ जी भदोरिया के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष हरीश यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश सिसोदिया की अनुशंसा पर जिला महासचिव दीपक जी निमजा द्वारा पेटलावद तहसील इकाई के तहसील अध्यक्ष के पद पर सारंगी के पत्रकार संजय उपाध्याय के नाम की घोषणा की गई , संजय उपाध्याय के तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर उनके इष्ट मित्रों एवं समस्त तहसील पत्रकार साथियों ने उनको बधाई प्रेषित की , सारंगी में संजय उपाध्याय का फूल माला से स्वागत किया गया साथ ही नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरीश यादव के सारंगी आगमन पर उनका हार पहना कर सारंगी के पत्रकारों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत में सारंगी के पत्रकार साथी हर्षवर्धन सिंह राठौर,राकेश बंबोरी, जीवन राठौड , सुरेश परिहार, अंतिम बसेर, जय राज भट्ट, धर्मेंद्र प्रजापत, विजय अग्रवाल,अमित पाटीदार, राहुल अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल आदि पत्रकार उपस्थित थे।