#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
कल दिनांक 19 जनवरी, रविवार को सारंगी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन निकला। जिसमें सैकड़ों की संख्या में संघ के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश पहन कर घोष के साथ कदमताल किया..पथ संचलन अपने तय स्थान हायर सेकंडरी स्कूल मैदान से निकलकर नयापुरा मोहल्ला, सदर बाज़ार, बस स्टैंड, चौपाटी से होते हुए अपने गंतव्य स्थान सारंगी चौकी के सामने मंडी प्रांगण में समाप्त हुआ। संचलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री रजत जी भाईसाब ने अपने उद्बोधन में बताया कि शाखा के माध्यम से हिंदुओं को एकत्रित कर संगठित हिन्दू समाज का निर्माण करना हे, संगठित समाज ही सभी समस्याओ का समाधान कर सकता हे। संघ व्यक्ति को देश, धर्म के लिए जीना सिखाता हे इसीलिए हम सभी को संघ की शाखा मे नियमित जाना चाहिए! मुख्य वक्ता ने कहा की व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़ कर राष्ट्र के लिए कार्य कर भारत माता को परम वैभव पर स्थापित करना हे।