
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
खवासा (झाबुआ): दिल्ली-मुंबई 8-लेन एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तलावड़ा रेस्ट एरिया के पास रात करीब 9:50 बजे हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान के गंगापुर सिटी से एक परिवार कार (RJ14UK1558) में मुंबई जा रहा था। वहीं, मेघनगर के तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर थांदला की ओर से आ रहे थे। स्कूटी की गलत दिशा में आने से दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
मौके पर ही हुई 2 की मौत…
हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। कार में सवार पांच लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रशासन ने की तत्पर कार्रवाई…
खवासा चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर और आरक्षक अनिल चौहान ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूटी गलत दिशा में चल रही थी, जिससे यह हादसा हुआ।
गंभीर घायलों की स्थिति नाजुक…
सूत्रों के मुताबिक, गंभीर घायलों में से दो और की मृत्यु की सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
सड़क सुरक्षा पर सवाल..
इस दुर्घटना ने एक्सप्रेसवे पर सड़क सुरक्षा और दिशा-निर्देशों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।