
#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
आज मकर संक्रांति के दिन पुलिस ने पतंग विक्रेताओं के पास पहुंचकर चेकिंग कर रहे हैं कि कहीं चायना डोर तो नहीं बिक रही। इसके अलावा इस डोर दुष्परिणामों आम जनता को बता रहे हैं। जागरूकता को लेकर मंगलवार को खवासा चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर ने अपने स्टाफ के साथ खवासा नगर में पतंग बेचने वाले व्यापारियों के यहां जाकर चाइना डोर की दुकानों के अंदर जाकर चेकिंग की और पतंग बेचने वाले व्यापारियों को सख्त हिदायत दी की अगर चाइना डोर बेचते हुए पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।