
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
सारंगी वैसे तो गत वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मैं धर्म जागरण के लिए 5 जनवरी 2024 को कीर्तन प्रभात फेरी यात्रा शुरू की गई थी परंतु नगर वासियों एवं भक्तों को ऐसी लगन लगी की प्रभात फेरी विगत 1 वर्ष से लगातार जारी है जो हर मौसम में बारिश, कड़कढाती ठंड भी भक्तों के उत्साह को कम नहीं कर पाए
सारंगी में प्रभात फेरी धर्म के प्रति आस्था बढ़ाने को लेकर शुरू की गई थी सुबह 4 बजे से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर सभी भक्त इकट्ठे होकर धार्मिक भजनों एवं वाद्य यंत्रों के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए वापस लक्ष्मीनारायण मंदिर पर आकर इसका समापन होता है धर्म जागरण एवं प्रभु श्री राम की ऐसी लगन लगी की युवाओं द्वारा भी संध्याकालीन संध्या फेरी 1 दिसंबर 2024 से शुरू की गई जिसमें विशेष कर युवाओं एवं महिलाओं द्वारा पूरे आनंद उत्साह के साथ भाग लिया जाता है छायाचित्र में जो मंदिर दिखाई दे रहा है उसका भूमि पूजन भी श्री राम मंदिर अयोध्या में जिस दिन भूमि पूजन हुआ था उसी दिन सारंगी नगर में भी लक्ष्मी नारायण मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन हुआ था जो अब पूर्ण बनकर तैयार है और जिसमें भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी की प्राण प्रतिष्ठा 7 मई 2025 को प्रस्तावित है युवाओं द्वारा संकल्प लिया गया है कि संध्याकालीन संध्या फेरी भगवान लक्ष्मी नारायण के प्राण प्रतिष्ठा तक अनवरत लगातार जारी रहेगी।
प्रभात फेरी में भजन गायक देवराम जी पाटीदार, हेमराज पाटीदार, शालिग्राम पाटीदार एवं मातृशक्ति कलावती बाई पाटीदार और उनके साथ मातृशक्ति की पूरी टीम सुबह 5 बजे से नगर में भ्रमण करते हुए धर्म के प्रति अलख जगाते हुए प्रभात फेरी निकाली जा रही है जिसकी पूरे नगर में प्रशंसा की जा रही है