
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आजाद आजाद युवा मित्र मंडल पेटलावद द्वारा 23 जनवरी को शुभारंभ होकर 24 जनवरी समापन तक दो दिवसीय द्वितीय युवा खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
23 जनवरी को तीरंदाजी, बालिका खो-खो, 100 मीटर युवा दौड़ तथा 24 जनवरी को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें करीब 30 टीमों ने भाग लिया।
शुभारंभ के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पवार, शासकीय शिक्षक राजेश पाटीदार, आजाद युवा मित्र मंडल के संरक्षक गौरसिंह कटारा, खेल प्रभारी राकेश गामड़, खेल संयोजक राहुल परमार तथा अन्य सभी सदस्य टोली उपस्थिति रहे।
द्वितीय दिवस के अवसर पर जनजाति विकास मंच के प्रांत संयोजक रूप सिंह नागर, समाजसेवी खेमसिंह जमरा, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, तहसीलदार निंगवाल, जनपद सीईओ राजेश दीक्षित आदि उपस्थित हुए तथा खिलाड़ियों से परिचय करके उनका हौसला बढ़ाया।
समापन के अवसर पर कबड्डी के प्रथम विजेता बड़नगर, द्वितीय विजेता साहित्य अकादमी पेटलावद तथा तृतीय विजेता छोटा गुड़ा को मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी संजय भाबर के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा ट्रॉफी भेंट की गई।
सभी खेलों को बखूबी रूप से संपन्न करने के लिए युवा खेल एवं कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक हेमराज गणावा एवं व्हाय.डी. पुरोहित खेल शिक्षक पूरे समय उपस्थित रहे।
खेल महोत्सव में भाग लिए प्रतिभागी एवं अतिथियों का आभार खेल संयोजक राहुल परमार एवं खेल प्रभारी राकेश गामड़ एवं समिति के सभी सदस्यों ने माना।