#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
31 जनवरी शुक्रवार को महामांगलिक प्रदाता,परम पुज्य जैनाचार्य, सुरी मंत्र आराधक ,युवा ह्रदय सम्राट,आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराज का अपने मुनि मंडल के साथ मालवा के छोटे केसरिया जी की नगरी झकनावदा में बैंड बाजों के साथ समाजजनों द्वारा बेंड बाजो के साथ भव्य नगर प्रवेश हुआ। पूज्य आचार्य श्री की समाजजनों ने गरबा नृत्य एवं पूज्य गुरुदेव की जयकारों के साथ भव्य आगवानी की एवं साथ ही समाजजनों ने आचार्य श्री की जगह जगह नगर में गहुली की। बाद आचार्य श्री ने नगर में विराजमान धुलेवा धनी दादा आदेश्वर भगवान (केसरियानाथ) के दर्शन वंदन कर समाजजनों को प्रवचन के माध्यम से प्रभु भक्ति सेवा पूजा करने से होने वाले लाभ को बताते हुए अपनी आत्मा की शुद्धि ओर मानव जीवन को प्रभु भक्ति में लगाने की बात कहीं। बाद आचार्य श्री ने सभी समाजजनों को मांगलिक श्रवण करवाई गई। उपस्थित जनों ने पूज्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त कर कुशलक्षेम पूछी।