
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रोटरी क्लब न्यू पेटलावद और इनरव्हील क्लब पेटलावद ने सरस्वती शिशु मंदिर में गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष संजय मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा गणतंत्र दिवस का दिन हमें हमारे अधिकारों के साथ देश के नागरिक के रूप में हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। में और मेरा रोटरी क्लब काफी गोरवांतित है कि आज का यह राष्ट्रीय पर्व हम आपके साथ मना रहे है। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब प्रेसिडेंट मनीषा संजय मेहता और समस्त इनर व्हील मेंबर उपस्थित रहे । क्लब की ओर से खुशबू रोहित कटकानी ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी। विद्यालय की दो छात्राओं को रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित मंडला अध्यक्ष के श्री मुकेश जी साहू के पिता स्वर्गीय लखन लाल जी साहू की स्मृति में दो साइकिल छात्राओं को प्रदान की गई। साथी ही रोटरी परिवार और इनरविल मेंबर्स ने उपस्थित बच्चों को लॉक एंड फिट टिफिन और स्वच्छ जल हेतु वॉटर बॉटल वितरित की। इस अवसर पर महेंद्र अग्रवाल, विनोद बाफना ,प्रवीण पवार ,सौरभ चतुर्वेदी, राहुल मौनंत, रवि मेहता ,अनूप मेहता, रोहित कटकानी, पदम मेहता, नयन भंडारी ,कीर्तिश चाणोदिया, वेंकट त्रिवेदी ,राहुल मंडलोई, राजेश पाटीदार उपस्थित रहे।और अंत में सभी मेहमानों ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया स्कूल प्रशासन ने सभी मेहमानों का आभार माना।