
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
गाँव में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच होमीबाई नंदू निनामा द्वारा ध्वजा रोहण किया गया राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात प्रभात फेरी हायर सेकेंडरी स्कूल से होती हुई मुख्य मार्ग से बालक प्राथमिक विद्यालय पहुंची जहां पर बच्चों द्वारा कई तरह की प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र सिंह राठौर मुख्य अतिथि योगेश सेप्टा विशेष अतिथि नंदकिशोर पाटीदार, रमेशचंद पाटीदार थाना प्रभारी जयसिराम बर्डे व प्राचार्य कल्पना वर्मा, देवी सिंह भूरिया, उप सरपंच दीपिका पवन सोलंकी व पंच उपस्थित रहे।
अत्यधिक ठंड होने के बावजूद भी बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा मिठाई वितरण की गई वह बच्चों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियां में उत्साह बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत व नगर के थाना प्रभारी जयसिराम बर्डे द्वारा प्रोत्साहन राशि दी गई कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत शुक्ला व आभार सचिव तोलसिंग निनामा द्वारा माना गया।