
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया। गांव के स्थानीय खेल मैदान पर सभी स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां पर खंड प्रचारक सुरेश चौहान ने अपने बौद्धिक में कहा कि हिंदू समाज को एकत्रित होना बहुत जरूरी है नहीं तो आज जो बांग्लादेश मे हिन्दूओं की हालत हे व हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है वह आने वाले समय में भारत में भी हो सकता है इसलिए हिंदू धर्म को एकता दिखानी होगी व उन्होंने सभी माता-पिताओं से आग्रह किया कि अपने बच्चों को नियमित रूप से संघ की शाखा में भेजें जिससे बच्चों में संस्कार व अनुशासन बढ़ेगा। खंड कारवाह विक्रम अरड व गांव के वरिष्ठजन कृष्णपाल सिंह राठौर अतिथि थे। उद्बोधन के बाद खेल ग्राउंड से पथ संचलन शुरू हुआ करतल ध्वनि और घोष का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया लगभग 10 से 12 जगह पर स्वागत हुआ पथ संचलन राजगढ़ रोड तलावपाड़ा से पेटलावद रोड से होते हुए रविदास मंदिर, राम मंदिर प्रांगण होते हुए पुनः खेल मैदान पर पहुंच कर समाप्त किया गया।