
#Jhabuahulchul
विशेष संवाददाता@संजय उपाध्याय
ग्राम सजेलिया (बरवेट) में माही नहर के किनारे 19-20 जनवरी 2025 की रात एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ियों में गिरी मोटरसाइकिल के पास औंधे मुंह पड़े शव को बरामद किया। शव की पहचान बद्री पिता अम्बाराम मेड़ा (26), निवासी सजेलिया के रूप में हुई।
हत्या का खुलासा…
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच में बद्री मेड़ा की हत्या धारदार हथियार से सिर और चेहरे पर कई वार कर की गई थी। जांच में सामने आया कि बद्री मजदूरी के सिलसिले में लंबे समय तक बाहर रहता था और गांव में कम ही आता-जाता था।
पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन और एएसपी प्रेमलाल कुर्वे व एसडीओपी सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश शर्मा व अन्य अधिकारियों ने मामले की तहकीकात की।
जांच की प्रक्रिया…
परिवार और ग्रामवासियों से पूछताछ: मृतक और उसके परिवार के बारे में गहन जानकारी जुटाई गई।
सीसीटीवी फुटेज की जांच: सीसीटीवी फुटेज से बद्री को आखिरी बार गांव के एक ढाबे पर देखा गया।
आरोपी की पहचान: ढाबे पर काम करने वाले नौकर बालू पिता रुग्गा बिलवाल (48), निवासी सजेलिया, ने पुरानी रंजिश के कारण शराब के नशे में बद्री मेड़ा की कुल्हाड़ी से हत्या करना स्वीकार किया।
हत्या की साजिश और गिरफ्तारी…
बालू ने बद्री को अकेला पाकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए। घटना के बाद उसने कुल्हाड़ी एक कुएं में फेंक दी और अपने खून लगे कपड़े छिपा दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी और घटना के समय के कपड़े बरामद किए।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य…
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी पेटलावद दिनेश शर्मा, चौकी प्रभारी सारंगी बिजेंद्र सिंह छाबरिया, चौकी प्रभारी करवड़ संजय बघेल, स.उ.नि. कमलेश परिहार और साइबर टीम की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।