
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला जिला झाबुआ के मार्गदर्शन में आनंद उत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत नारेल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शुभारंभ में सरपंच बालू सिंह वसुनिया ग्राम पंचायत नारेला एवं श्रीमती मुल्की बाई कटारा सरपंच ग्राम पंचायत भेरूगढ़ तथा राज्य मास्टर ट्रेनर राज्य बलबीर सिंह डामर द्वारा मां सरस्वती की पूजा पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना हे शारदे मां हे शारदे मां अज्ञानत से हमे तर दे मां प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक नागूलाल चंद्रावत द्वारा स्वागत भाषण दिया गया इसके बाद राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर बलबीर सिंह डामर द्वारा आनंद विभाग के परिचय के साथ आनंद उत्सव में सभी आयु वर्ग के महिला पुरुषों की भागीदारी कर खुश रहये हुए प्रेम से मिलजुल कर उत्सव मनाने के बारे में बताया ।विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा गीत, भजन , व नृत्य की प्रस्तुति दी गई । झाबुआ जिले की विशिष्ट पहचान मुख्य संस्कृति भीली गीत आदिवासी लोकनृत्य सामूहिक रूप से महिला पुरुषों ,ग्रामीणों द्वारा किया गया । मास्टर ट्रेनर डामर के नेतृत्व में रस्सा खींच, चेयर रेस, में महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर घुमड़िया के प्रधानाध्यापक गौरीशंकर कटारा, धनसिंह मावी, नरसिंह मावी, बिजनीपाड़ा के बालचंद निनामा, अमरसिंह मुनिया, शंकर मेड़ा, ईश्वर परमार, कमरू वसुनिया, अनीता सिंगाड, जुगराज वसुनिया, मानसिंह मेड़ा, मंजुला मेड़ा,वासनी निनामा, गणेश परमार ,संगीता राठौड़, आदि समस्त स्टाफ ने उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया। प्रधानाध्यापक नागूलाल चंद्रावत द्वारा आभार व्यक्त किया। संचालन मंशाराम गरवाल द्वारा किया गया।