#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
पूज्य गुरुदेव श्री 1008 रामनंदाचार्य जी के प्राकट्य दिवस माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी पर श्री राम वैष्णव बैरागी समाज मंडल खवासा द्वारा धूम धाम से मनाया गया। जिसमे ग्राम खवासा,नारेला,बामनिया,अमरगढ़, भामल के समस्त वैष्णव समाज इक्कट्ठे हुवे और गुरुदेव की महाआरती की गई। अध्यक्ष महोदय जगदीचंद बैरागी द्वारा समाज को जोड़ने की अपील की ओर प्रत्येक वर्ष अन्नकूट भी रखने की सहमति बनाई गई । नारेला के सभी वैष्णव परिवार ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। आभार उपाध्यक्ष बाबू दास नारेला द्वारा दिया गया। वरिष्ट सदस्य रमेशचंद्र, कैलाश दास , मोहनदास बैरागी, बाबूदास बैरागी ,कमलदास , रामेश्वर दास इत्यादि द्वारा समाज को जोड़ने और व्याप्त कुरीतियों के निदान पर चर्चा की गई। अन्य समस्त वैष्णव द्वारा संचालित सुंदरकांड पाठ प्रत्येक मास करने का सुझाव दिया गया।