#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
झाबुआ ज़िले के हृदय स्थली कहे जाने वाले श्रृंगेश्वर महादेव धाम पर श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन महन्त श्री काशीगिरि जी महाराज की बाईसवीं पुण्यतिथि हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई शुक्रवार को शाम को भक्तों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया व शनिवार को प्रातः गणेश पूजन स्थापना, रुद्राभिषेक,पूर्णाहुति एवं महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन में रतलाम झाबुआ अलीराजपुर धार जिले के गुरूभक्तों ने बड़ी संख्या में सिरकत की।इस अवसर पर मध्यप्रदेश महिला बाल विकास विभाग केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं भाजपा ज़िलाध्यक्ष भानु भूरिया ने भी श्रृंगेश्वर महादेव धाम पहुंचकर बाबा महांकाल,महन्त श्री काशीगिरी जी महाराज की प्रतिमा एवं पंचमुखी हनुमानजी महाराज एवं माही माता जी के दर्शन वंदन कर पूजा अर्चना की।इस दौरान सुश्री निर्मला भूरिया एवं भाजपा ज़िलाध्यक्ष भानु भूरिया का श्रृंगेश्वर धाम पर समिति एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला साल श्रीफल भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़,श्रेणिक कोठारी,पारस जैन, शांतिलाल कांसवा, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह सेमलिया,प्रदीप कुमार पालरेचा,महेश भांगु,रितेश अग्रवाल, फकीरचंद माली ,जीवन बैरागी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।