#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
विगत कई दिनों से अमरगढ़ रोड बामनिया में अज्ञात चोरों द्वारा मोहल्ले के रहवासियों के यहां चोरी की वारदात को अंजाम देना तथा लगातार उत्पाद मचाने के संबंध में रहवासियों ने चौकी प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
1. दिसंबर माह से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात अंजाम दिये जाने तथा लगातार 20 से 25 दिनों के अंदर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके चलते हम प्राथीगण अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए चिंतित होकर परेशान है।
2. यह की हम प्रार्थी गणों द्वारा पूर्व में भी आपको मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए अवगत करा चुके हैं किंतु आपके द्वारा गंभीर प्रकरण को लेकर कोई भी रुचि सीसीटीवी फुटेज चेक करने को लेकर नहीं दिखाई गई हैं। अगर भविष्य में कोई भी अज्ञात चोर गंभीर चोरी की वारदात को अंजाम देता है तो संपूर्ण जवाब देही पुलिस प्रशासन की होगी।
3. यह की हम प्राथी गण में से कई लोग सरकारी सर्विस तथा निजी कामों के लिए सुबह से लेकर शाम तक व्यस्त रहते हैं एवं रात में विगत कई दिनों से चोरों द्वारा लगातार उत्पाद मचाने के चलते सो भी नहीं पा रहे हैं। जिसके कारण हमारा मानसिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है। जो कहीं ना कहीं शारीरिक ऊर्जा पर भी प्रभाव डाल रहा है।
रहवासियों ने कहा हमारी जान माल की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लगातार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना और उत्पाद मचाने को लेकर तुरंत रोक लगाई जाए और पुलिस फोर्स बढ़ाकर हमारी जान माल की रक्षा की जावे।