
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। जिले के पत्रकारो के बीच पहली बार दो दिवसीय क्रिकेट मैच पिछले 2 दिन से पीजी कॉलेज के मैदान पर चल रहा था। जिसका फाइनल मैच पेटलावद की टीम ने जीता। शुक्रवार से इस भव्य आयोजन की शुरूआत हुई थी। कल प्रथम दिवस चार मैच खेले गए थे। पत्रकारो के बीच खेले गए मैच बडे ही शानदार और रोमांचीत एवं आनंद पूर रहे। जिसमे पत्रकारो की टीमो ने अपनी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिया।
द्वितीय दिवस तीन मैच खेले गए….
कल जिला पत्रकारो के सेमी और फाइनल क्रिकेट मैच स्थानीय काॅलेज मैदान झाबुआ पर खेला गया। प्रथम सेमी फाइनल मैच में झाबुआ A टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 66 रन बनाकर थांदला को जीत के लिए 67 रन का लक्ष्य दिया।
थांदला टीम ने यह लक्ष्य मात्र 2 विकेट खोकर 5.2 ओवर में हासिल कर फाइनल में अपना स्थान निश्चित कर लिया। दूसरा सेमी फाइनल मैच झाबुआ मिक्स और पेटलावद के बीच खेला गया। झाबुआ टीम ने पेटलावाद टीम को जीत के लिए 83 रन का।लक्ष्य दिया। यह मैच काफी रोमांचभरा रहा आखरी ओवर में पेटलावद ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर फाइनल में अपना स्थान बना लिया।
पेटलावद टीम ने जीती ट्रॉफी…..
स्पर्धा का फाइनल मुकाबला पेटलावद और थांदला के बीच खेला गया । पेटलावाद टीम ने थांदला को जीत के लिए 94 रन का लक्ष्य दिया। थांदला की टीम निर्धारित ओवर में 85 रन ही बना पायी और पेटलावाद टीम ने फाइनल मुकाबला 8 रन से जीत कर ट्रॉफी पर अपना हक जमा डाला।मैच मे लोकेन्द्र परिहार, तन्मय चतुर्वेदी, मुकेश सिसोदिया, वीरेंद्र भट्ट, चंदू राठौड़, दिलीप मालवीय, जितेश विश्वकर्मा, सलमान शेख,संजय पी लोढ़ा, गोपाल राठौड़ आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।
विजेता और उपविजेता टीम को इनाम की राशि के साथ अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान की…
विजेता पेटलावाद टीम को मुख्य अतिथि डॉ. नीरज राठौर ने अपने हाथों से ट्रॉफी सहित पुरस्कार की नकद राशि 11 हजार की प्रदान की। उपविजेता थांदला टीम को संजय कांठी ने ट्रॉफी और इनाम की नकद राशि 5 हजार प्रदान की।सभी पत्रकारों में काफी हर्ष का माहौल था।
इनके समर्पण और सहयोग से हुआ शानदार आयोजन…
जिले के सभी पत्रकारों ने इस स्पर्धा में काफी उत्साह से अपनी सहभागिता दी। इस आयोजन में झाबुआ शहर के यशवंत पंवार,आलोक द्विवेदी, संजय जैन,अमित शर्मा,अमित जादौन,सनी डामोर,भूपेंद्र नायक,रितेश त्रिवेदी, विपुल पांचाल, हरीश यादव ,राकेश पोद्दार,रितिक विश्वकर्मा, विरेन्द्र सिंह राठौर के अलावा कई पत्रकारों का तहे दिल से सहयोग प्राप्त हुआ। इस स्पर्धा के मुख्य सूत्रधार मुकेश परमार, निकलेश डामोर और भूपेंद्र गौर का समर्पण औऱ सहयोग काफी सराहनीय रहा। जिले के समस्त पत्रकारो ने इनको ढेरो साधुवाद और बधाईयां प्रेषित की और इनका उत्साह बढ़ाते हुए भविष्य में भी ऐसे भव्य आयोजन करने हेतु प्रेरित किया।