
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश अनुसार जिला कलेक्टर महोदया नेहा मीणा के निर्देशन एवं एस डी एम महोदया तनुश्री मीणा, बी आर सी रेखा गिरी एवं खंड शिक्षा अधिकारी रमेश जी के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र बरवेट के प्राथमिक विद्यालय बावड़ी में एफ एल एन मेले का आयोजन किया गया राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत पहल 2027 तक पूरे देश में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन (एफएलएन) के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है । मध्य प्रदेश में भी निपुण भारत के उद्देश्य को साकार करने के सतत प्रयास किए जा रहे है । विद्यालय,समुदाय और अभिभावकों की भागीदारी के माध्यम से बच्चों द्वारा स्कूल में निर्धारित एफ एल एन नगतिविधियों का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक वासुदेव बैरागी, श्यामलाल पडियार, शिक्षक रावजी भंवर , गलसिंह डामर, लालसिंह गरवाल आदि शिक्षक साथियों ने सहभागिता की।