
#Jhabuahulchul
थांदला@उमेश पाटीदार
गांव में लगातार चोरी की घटनाओं से दहशत का माहौल है। तीन दिन में दो बड़ी सेंधमारी की घटनाओं ने ग्रामीणों को असुरक्षित महसूस करने पर मजबूर कर दिया है। बुधवार रात थांदला-लिमडी मार्ग के पास तड़वी फलियां में दो घरों में चोरों ने सेंध लगाकर नकदी और चांदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटनाओं का विवरण…
तड़वी फलियां में तोलसिंह मन्ना मुणिया और कैलाश नारसिंह मुणिया के घरों को चोरों ने निशाना बनाया। परिवार के लोग घर के आगे सो रहे थे, जबकि चोर पीछे से खेत की ओर से आए और सेंध लगाकर नगदी और गहने चुराकर फरार हो गए। इससे दो दिन पहले गांव के स्कूल के पास एक सुनसान घर में चोरी की घटना हो चुकी थी।
पुलिस का रुख उदासीन…
सूचना पर पुलिस ने सुबह मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इससे पहले हुई चोरी की घटनाओं में भी पुलिस ने सिर्फ आवेदन लेकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
ग्रामीणों का गुस्सा..
चाहे परवलिया स्कूल चौराहे पर दवाई की दुकान में हुई चोरी हो या गाता फलिया में हुई चांदी की चोरी, पुलिस की निष्क्रियता ने ग्रामीणों का भरोसा तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस से सक्रिय गश्त की मांग की है ताकि वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
पुलिस को सख्ती दिखाने की जरूरत…
लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सक्रिय गश्त शुरू करे, तो इन घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा करे और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे।