
#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र वैरागी
मुख्य चौराहे पर एक चाय की दुकान के सामने से अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई है। यह वारदात आज अभी हुई हे, जब दुकान के मालिक और ग्राहक चाय का आनंद ले रहे थे। चोर बड़ी चालाकी से मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल दुकान के पास खड़ी की गई थी। चोरी की यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और चोर की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस घटना के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें। इस वारदात से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।